आयशर वोल्वो जैसी नामी कंपनियों को डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर करोड़ों का चूना लगाने वाली गैंग इंदौर साइबर पुलिस की गिरफ्त में, इंदौर में आईटी कंपनी चलाने वाला एक शख्स भी गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर साइबर क्राइम द्वारा पीथमपुर से विदेशों में एक्सपोर्ट कर रही कंपनियों के डिजिटल सिग्नेचर का अनाधिकृत उपयोग कर दो करोड़ रुपए की ड्यूटी क्रेडिट स्क्रिप्ट बेचने वाले गिरोह के छह सदस्यों को साइबर सेल हिरासत में लिया है अन्य कम्पनी संबंधित अपराधिक मामलों में पूछताछ की जा रही है
जी हां मामला साइबर क्राइम संबंधित है जिसमें बकायदा डिजिटल सिग्नेचर कर करोड़ों का गबन किया गया है इंदौर के नजदीक पीथमपुर से कैप्सूल कवर व भारी वाहन बनाकर एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी एरावत फार्मा व वोल्वो आयशर कमर्शियल मोटर इन दोनों ही कंपनियों के साथ यह 6 आरोपियों ने 2 करोड़ की ड्यूटी क्रेडिट बेचने का मामला सामने आया है अपराधियों द्वारा मुंबई व पुणे से जुड़े हुए हैं और उन्हीं के द्वारा नामी-गिरामी कंपनी को 2 करोड रुपए के क्रेडिट स्क्रिप्ट बेचे गए थे क्रेडिट स्क्रिप्ट एक प्रकार की कंपनी को विशेष तौर पर दी जाने वाली 2 से 5 प्रतिशत तक की निर्यात छूट ऑन बोर्ड निर्यात कंपनी को दी जाती है जिसे कंपनी अपने स्तर पर इन क्रेडिट स्क्रिप्ट का उपयोग कर सकती है लेकिन इन छह आरोपियों ने डिजिटल सिग्नेचर कर कंपनी को धोखा दिया है जिसके तहत साइबर क्राइम ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा था तो वही साइबर क्राइम के अधिकारी आरोपियों के बैंक खाते से स्क्रिप्ट के एवज में कमाए गए एक करोड़ 60 लाख रूपए भी खातों से बरामद किये हैं और इन आरोपियों के द्वारा कुल 17 स्क्रिप्ट अवैध तरीके बेची गई हैं
खेर आने वाले दिनों इस तरह से कम्पनीयो को धोखा देने वाले अन्य आरोपियों तक सायबर की पुलिस पूछताछ कर पहुचने की कोसिस कर रही है
Cyber Police arrested a Gang who looted crores by misusing digital signature of well-known companies like Eicher Volvo