इंदौर के सांवेर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने मतदाताओं को रुपए व अन्य सामग्री देकर किया लुभाने का प्रयत्न, आचार संहिता के उल्लंघन में प्रकरण दर्ज
इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू द्वारा गुरुवार को मतदाताओं को रुपए व अन्य सामग्री देकर लुभाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा शिकायत दर्ज हुई है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू नामांकन रैली के दौरान बिना अनुमति के अत्यधिक वाहनों का उपयोग कर मतदाताओं को पैसे व अन्य सामग्री देकर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रेमचंद गुड्डू ने रैली के बाद आम सभा आयोजित कर कुछ लोगों को वाहनों की डिग्गी में रखी सफेद अपारदर्शी थैलियों में कुछ वितरण किया जा रहा था। मौजूदा लोगों ने पूछने पर बताया कि सभा में आए लोगों के लिए भोजन वितरण किया जा रहा था। इस संबंध में वीडियो निगरानी दल (VST) प्रभारी केसरसिंह पटेल द्वारा प्रस्तुत वीडियो सीडी का भी अवलोकन किया गया। जिसके बाद सांवेर थाना पुलिस ने बगैर अनुमति के भोजन वितरण किए जाने पर वाहन मालिक एवं सीडी में दर्शित अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन व धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।
Congress candidate Premchand Guddu tried to attract voters by giving them money and other material