जयपुर एसीबी ने रोडवेज के टाइम कीपर को किया ट्रैप.
जयपुर एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी के चलते आज जयपुर के वैशाली नगर डिपो में एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए रोडवेज के टाइम कीपर को ट्रेप किया है. एसीबी टीम ने दबिश देते हुए टाइम कीपर दिनेश को करीब ₹3000 की घूस लेते हुए ट्रैप किया है. बता दें कि ड्यूटी लगाने के एवज में टाइम कीपर दिनेश घूस लिया करता था. जिस पर परिवादी की शिकायत पर एसीबी टीम ने दबिश देते हुए आज आरोपी टाइम कीपर दिनेश को ट्रेप कर कार्यवाही को अंजाम दिया है.
Jaipur ACB traps Timekeeper of Roadways