सेना के खर्च में कटौती करने का नए प्रस्ताव लाएगी सरकार, सेना में मची हलचल
भारत सरकार के द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया जाने वाला है जिसमें भारत सरकार ने सेना का खर्च घटाने और सेना के संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल के लिए बदलाव का संकेत दिया है इससे भारतीय सेना में हलचल मच गई है। सरकार ने इस प्रस्ताव के द्वारा यह कहा की 15 जनवरी यानी थल सेना दिवस को होने वाले आर्मी डे समारोह को बंद करने और 9 अक्टूबर को होने वाले अलग-अलग रेजीमेंट कीपैड बंद करने और पीस स्टेशन यूनिट्स मे सीएसडी कैंटीन को बंद करने को कहा गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट से रिमनी में इस्तेमाल होने वाले आर्मी बैड्ंस, पाइप और ड्रम की संख्या 30 से घटाकर 18 ही रहेगा। इससे पहले भी भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संकट के चलते सैन्य खर्चों में भी कटौती किया था।कोरोना महामारी से भारत के गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह कटौती किया जा रहा है।
Government will bring new proposal to cut military expenditure