छा गए सिंधिया : सांवेर की चुनावी सभा में कुर्सी छोड़ मंच पर बैठे, कातिल अदाओं से किए कांग्रेस पर हमले : चुन-चुन कर शेर मारे कमलनाथ और दिग्विजय पर
इंदौर – सांवेर विधानसभा में होने वाले उप निर्वाचन के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी है वही सांवेर विधानसभा के कंपेल गांव में आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुचे जहां उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जमकर आड़े हाथों लिया।
यह नजारा इंदौर के सांवेर विधानसभा के कंपिल गांव का है जहां आज तुलसी सिलावट के समर्थन में सभा लेने ज्योतिरादित्य सिंधिया कंपेल गांव पहुंचे पहुंचते ही सीधे वह कुर्सी पर न बैठते हुए सीधे मंच पर नीचे ही बैठ गए उन्हें देख साथी नेता भी उनके साथ में नीचे बैठ गए एक आम कार्यकर्ता की तरह नजर आए वही कार्यकर्ताओं से भी सामान्य तरीके से बतियाते नजर भी आए वही सभी को मास्क लगाने की हिदायत देते रहे।
वही जब सिंधिया ने माइक थामा तो सीधे कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते रहे जिन्होंने 15 महीनों की सरकार ने विकास व प्रगति की लकीर छोड़ कमलनाथ जी और दिग्विजय अपनी जेब भरने में लगे रहे और भ्रष्टाचार की एक लंबी लकीर खींच डाली वल्लभ भवन में ट्रांसफर कराने के लिए बोलियां लगाई जाती थी अधिकारियों के ट्रांसफर कराने के रेट तय थे 1 दिन में 4 ट्रांसफर किए जाते थे ऐसी जोड़ी ने मिलकर पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार किया ऐसी राजनीतिक जोड़ी राजनीति में नहीं फिल्मी जगत में होनी चाहिए कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है।
वही पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कमलनाथ के इमरती देवी के बयान वाले पर कहाकि कि यह कांग्रेस का सितधान्त है ये सोच है कांग्रेस की। में महिलाओं के प्रति सम्मान करता हूं मध्य प्रदेश की एक एक महिला को अपने मान सम्मान के लिए ऊपर उठकर ऐसे पुरुषों को सबक सिखाना और ऐसे दलों को सबक सिखाना हमलों का दायित्व धर्म बनता है शास्त्रों में लिखा गया है रमंते देवता नारियों का सम्मान होता है वही देवता विराजते हैं कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं हो सकता
बाईट – ज्योतिरादित्य सिंधिया
Scindia in Compel