जैसलमेर – हनुमान चौराहै पर राजस्थान अर्बन होमगार्ड के जवानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाये नारे
चन्द्रभान सोलंकी जैसलमेर रिपोर्टर
जैसलमेर। सरहदी जिले जैसलमेर में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद 42 जवानों की शहादत को सलाम करते हुए उनके सम्मान में जैसलमेर अर्बन होमगार्ड ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताया की कुछ राह भटके कश्मीर के युवा पाकिस्तान व आंतकवादियों के साथ मिलकर भारत में इस तरह से आंतक फैलाकर भय व डर का वातावरण बनाने पर आमादा है, लेकिन भारत जैसे राष्ट्र को इस तरह की घिनोनी हरकतें कुछ समय के लिए विचलित अवश्य कर सकती हैं, किंतु भारत आज भी इसका सामना करने में पूरी तरह से सक्षम है तथा समय पर हर हरकत का करारा जबाब देने का सामर्थ्य रखता है। आज पूरा देश शहीदों की शहादत को नमन कर रहा है तथा सरकार से मांग कर रहा है कि इस घटना के लिए जिमेदार लोगों को करारा जबाब देना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की कायराना हरकत दोबारा न हो सके।