Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में हुई चाकूबाजी की बर्थडे पार्टी , करीब आधा दर्जन चाकू बास मुंह में चाकू दबाए मना रहे थे जश्न, वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस, किया गिरफ्तार
इंदौर मल्हारगंज पुलिस ने चाकू लहराकर जन्मदिन मनाने वाले युवक को पकड़ा जांच अधिकारी अरविंद मचार ने बताया कि गत दिनों जन्मदिन पार्टी में आरोपी चाकू लह राते केक काट रहा था , जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस ने जांच की तो युवक मल्हारगंज थाना क्षेत्र का निकला कल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि लाल कलर की टी – शर्ट में एक युवक जिंसी क्षेत्र में घूम रहा है , जिसके बाद मल्हारगंज थाने के आरक्षक अर्जून यादव , भगवंतसिंह गुर्जर और कृष्णकुमार मौके पर पहुंचे । पुलिस को देख आरोपी आबिद पिता साबिर हुसैन ( 19 ) निवासी चंदननगर भागने लगा । जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से उसे पकड़ा और उस कार्रवाई की
बाईट अरविंद मचार मल्हारगंज जांच अधिकारी
Knife’s birthday party in Indore