बाईट- अजयपाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम, जयपुर
जयपुर में हुई 31.50 लाख रुपये की लूट का खुलासा….
जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में आईसीआई बैंक कैश वैन से 1 दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का जयपुर कमिश्नरेट की टीम ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए इन बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम 31 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए है.तो वही कार्रवाई के दौरान इनके पास से 2 पिस्टल 4 मैगजीन और 20 कारतूस भी बरामद किए हैं.
कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम, जयपुर अजयपाल लांबा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस के 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी…. और इस टीम ने मात्र 30 घंटे में मुख्य अभियुक्त गौरव सिंह सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अजयपाल लांबा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में आयुक्तालय, जयपुर द्वारा गठित विशेष टीमों ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूत जुटाए… इसी बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली की वारदात के बाद आरोपी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में स्थित प्रजापति विहार के एक मकान में छिपे हैं…. मुखबिर से मिली सूचना को पुलिस टीम ने पुख्ता करते हुए संदिग्ध मकान को चारों तरफ से घेर लिया….बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारबंद पुलिस जवानों द्वारा कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को दबोचा…. जिनके पास से लूटी गई रकम और अवैध हथियार बरामद हुए हैं……..देवेंद्र शर्मा
police-disclosed-sensational-bank-robbery-in-shipra-path-police-station-area-of-jaipur-at-ten-oclock