राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक ,एशियाई ,और राष्ट्रीय मंडल में खेलने वाले व पदक जीतने वाले 13 खिलाड़ियों को 25 – 25 बीघा जमीन देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जो 13 में से 5अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता है उन्हें मुफ्त में आवंटन में जमीन दी जाएगी। और 8 खिलाड़ी जो भाग ले चुके है उन्हें आरक्षित की दर पर जमीन दी जाएगी। इन 13 खिलाड़ियों को 25 -25 बीघा जमीन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के क्षेत्र में ही दी जाएगी। अब तक राजस्थान सरकार ने 58 खिलाड़ियों को जमीन दे दी है। खिलाड़ियों के लिए कोई न कोई योजना आती ही रहती है। जिससे खिलाड़ियों का मान बढ़ता रहे और खेलों के लिए प्रेरित हो।