राजस्थान के जयपुर ,जोधपुर व कोटा में नगर निगम चुनाव होने हैं। तीनों में से 6 नगर निगम के चुनाव होने हैं। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख आज ही है। वहीं भाजपा के विधायकों का कहना है कि अपने ही मन से टिकट बांट रहे है।इस पर कुछ विधायक नाराज है और वह अध्यक्ष सतीश पूनिया के घर ही धरना दे कर बैठे है। उनका कहना है कि या तो टिकट सही तरीके से दी जाए नहीं तो हम निर्दलीय ही लड़ेगे। इस बात के डर से कांग्रेस ने सूची की घोषणा नहीं की । बल्कि विधायक को फोन करके है सिंबल बांट दिए गए।कांग्रेस को भी डर था कि टिकट को लेकर पार्टी में झगड़ा ना हो इस लिए सिंबल ही बांटे है। अब देखना यह है कि 1 नवम्बर के चुनाव में जीत किस की होती है और कौन पार्टी से अलग होता है।
Rajasthan Municipal Corporation Election: Today, the last day of nomination, BJP announced the list of candidates of two of the three corporations.