पंजाब, हरियाणा और यूपी मे पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर मे सबसे प्रदूषित रहा वायु गुणवत्ता
देश की राजधानी नई दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब और यूपी मे किसानों ने पराली जलाई। जिससे दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में चली गई। वायु प्रदूषण के कारण होने वाले परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल अभी इससे राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि हवा के बहाव के कारण प्रदूषण थोड़ा कम रहा।शहर में सुबह साढ़े आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया गया। शनिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 287 दर्ज किया गया था। शुक्रवार को यह 239, बृहस्पतिवार को 315 दर्ज था जो इस वर्ष 12 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा खराब है।
केंद्र सरकार के द्वारा वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था पर निगाह रखने वाला संस्था सफर इंडिया के अनुसार, एयर इंडेक्स फिलहाल खराब श्रेणी में ही अभी रहेगा। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश मे लगातार पराली जलाई जा रहे है।पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ‘वायु गुणवत्ता निगरानी एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली के अनुसार हरियाणा, पंजाब और नजदीकी सीमा पर स्थित क्षेत्रों में शनिवार को पराली जलाने की 882 घटनाएं हुईं। बासमती धान की पराली चारे के रूप में बेकार मानी जाती है क्योंकि इसमें ‘‘सिलिका’’ की अधिक मात्रा होती है और इसलिये किसान इसे जला देते है।
Burning straw in Punjab, Haryana and UP, Delhi-NCR was the most polluted air quality