दो दिन पहले हुई युवक की हत्या का हुआ खुलासा, ऑटो वाले ने ही ऑटो टकराने की बात पर गोद दिया था चाकू से, पुलिस के हिसाब से नाबालिग है ऑटो चालक
हत्या खुलासा,
भवरकुआँ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियो को हिरासत में लिया है| जिसमे दो नाबालिक है। मृतक मूलतः देवास का रहने वाला है, और इंदौर में ऑटो रिक्शा चलता था । हत्या के कुछ समय पहले ही मृतक ओर आरोपियो में विवाद हुआ था जिसके चलते उसकी हत्या की गई थी ।
घटना 16 अक्टूबर की रात भवरकुआँ थाना क्षेत्र के भावना नगर की थी। यह गोलू उर्फ राहुल पांडे की अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक देवास का रहने वाला है| और इंदौर में रहकर ऑटो चलता था । मामले का खुलासा करते हुए पुलिस चार आरोपियो को पकड़ा है , जिसमे दो नाबालिक है । जबकि दो आरोपी शान उर्फ संजू ओर रमेश है । पुलिस के अनुसार गाड़ी टकराने की बात पर हुए विवाद के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था ।
बाईट – दिशेष अग्रवाल सीएसपी