पुलिस वाले मांग रहे हैं रिश्वत, डिमांड पूरी नहीं करने पर कोर्ट से मांग रहे हैं और 2 दिन की रिमांड : नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में इंदौर के चंदन नगर थाने द्वारा कोर्ट से मांगी गई रिमांड के जवाब में बोले मुलजिम के वकील
बाईट- अजय शंकर, वरिष्ठ वकील
इंदौर में नाबालिग युवतियों के साथ दुष्कर्म मामले में पिछले दिनों पलासिया पुलिस भोपाल से इंदौर लेकर पहुची थी, प्यारे मिया के मामलो को लेकर मंगलवार को फिर जिला कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट दुवारा चन्दन नगर पुलिस को 2 दिन की रिमांड पर सौपा गया है ।
इंदौर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म सहित जमीनी धोखाधड़ी को लेकर प्यारे मिया की मुश्किलें कम नही हो रही है | चन्दन नगर पुलिस ने प्यारे मिया को जिला कोर्ट में पेश किया था चन्दन नगर पुलिस धोखाधड़ी मामले में कागजत एकत्रित करने के लिए कोर्ट से रिमांड मांगा था, जिसमे कोर्ट ने 2 दिन का और रिमांड दिया है | प्यारे मिया के वकील अजय शंकर,दुवारा पुलिस की कार्यशैली पर रिमांड की आड़ में परेशान करने व जोरजबरदस्ती की कही है| फिलहाल कोर्ट ने सभी दलीलों को सुन कर चन्दन नगर पुलिस को 2 दिन का रिमांड पर प्यारे मियां को सौप दिया है |