बांसवाड़ा में एक महिला और बच्चों की हत्या,पति हुआ मौके पर फरार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के राता तलाई पर एक महिला और उसके 2 बच्चों की किसी धार वाले हथियार से हत्या कर दी है। जब उनका एक रिश्तेदार वहां पहुंचा।तो उसने महिला और दोनों बच्चों की लाश को वहां देखा। और उसने वहां देखा कि महिला का पति वहां नहीं है | इस लिए उसने पुलिस को सूचना दे दी । जब वहां पुलिस पहुंची तो उस रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि महिला का पति एक ट्रक ड्राइवर है।वह धौलपुर का रहने वाला है । यहां वह किराए के मकान से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। जब वह वहां पहुंचा तो उसने तीनों की लाश को देखा और पति वहां से फरार था। पुलिस ने जांच की तो उन तीनों पर किसी ने धार दार हथियार से वार किया है। और पूछताछ के बाद वहां के आस पास के लोगों ने बताया कि उनके यहां रात से ही झगड़ा हो रहा था। पुलिस को शक है कि तीनों की हत्या पति ने ही कि है। वैसे अभी इस मामले की पूछताछ पुलिस कर रही है। अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है।