Rajasthanrajsthanजयपुरराजस्थान अन्य
जयपुर में पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश ,कांस्टेबल को कुचलकर ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
जयपुर के खोह नागोरियान इलाके में एक ट्रक तेज रफ्तार में आगरा की तरफ से आ रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने रोकने की कोशिश की । ट्रक चालक ने उसी रफ्तार में ट्रक को चलाया और ट्रैफिक कांस्टेबल पत राम को कुचल कर भाग गया। उसके बाद पुलिस ने उसका 4 किलो मीटर तक पीछा किया। तो ट्रक चालक वहां से भाग गया था।और ट्रक को एक होटल के पास खड़ा छोड़ गया । पुलिस ने उसके बाद कांस्टेबल को अस्पताल में पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिछले 10 दिनों में 2 बार ट्रैफिक पुलिस पर दूसरा हमला हुआ है। ऐसे मामले हर रोज बढ़ते जा रहे है। इंटरसेप्टर प्रभारी ए एस आई बाबूलाल ने ट्रक चालक के खिलाफ खोह नागोरियान थाने में केस दर्ज कराया है।