पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती आज बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव मे प्रचार प्रसार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और मायावती भी बिहार के चुनावी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम में पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद गया और भागलपुर में भी उनकी रैली होगी। कोरोना महामारी के दौर मे भी इस रैली मे 50 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है। हालांकि मंच पर कोरोना गाइडलाइंस के तहत ही प्रवेश मिलेगा। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर आने से एक दिन पहले ही | भाजपा के नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी कोरोना पॉजिटिव हो गए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी नवादा के हिसुआ मे पहली रैली को संबोधित करेंगे उसके बाद भागलपुर के कहलगांव मे दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती भी रोहतास और कैमूर में चुनाव रैलियां को संबोधित करेंगे। मायावती उपेंद्र कुशवाहा के यूनाइटेड सेक्युलर फ्रंट के प्रत्याशी के पक्ष मे चुनाव रैलियां को संबोधित करेंगे।