Udaipur
उदयपुर के फतेह सागर की पाल पर निकाली साइकिल रैली, कोरोना महामारी के लिए लोगों को किया जागरूक
हर रोज बढ़ रहे कोरोना महामारी से बचने के लिए उदयपुर के फतेह सागर की पाल पर साईकिल रैली निकाली ।और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया ।उदयपुर में कोरोना मरीज ने 6400 को पार कर दिया है। कोरोना को रोकने के लिए त्योहारों पर प्रशासन ने जागरूक अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि आम जनता को कोरोना गाइड़ लाइन का पालन करना चाहिए। रैली में 70 साइकिलिस्ट थे। जो जनता को जागरूक कर रहे थे। उनके मुंह पर मास्क लगा था । रैली में उदयपुर के उप महापौर ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया ।इस रैली का उद्देश्य जनता को यह बताना था कि इस महा मारी से बचना बहुत जरूरी है। इसके मरीज बढ़ते ही जा रहे है। इसलिए जनता को जागरूक करना जरूरी है। जिससे सब सुरक्षित रह सकें। और इस महा मारी को खत्म कर सकें।