दिल्ली
दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
दिग्गज आंलराउंडर कपिल देव को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वह मधुमेह से भी कुछ समय से जूझ रहे थे। कपिल देव को देख रेख कर रहे डॉ अतुल माथुर ने बताया कि उनको माइनर हार्ट अटैक आया था फिलहाल वह खतरे से बाहर है। कपिल देव के अगुआई मे ही लॉर्ड्स के मैदान मे वेस्टइंडीज को हरा कर भारत ने वनडे विश्व कप जीता था। कपिल देव टीम इंडिया के 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिया । वही 225 वनडे मैचों मे कपिल देव ने 3783 रन बनाए और 253 विकेट लिए है। साथ ही 275 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 11356 रन बनाए और 835 विकेट लिए हैं।