बैतूल में 12वीं के छात्र ने बनाया स्वदेशी टिक टॉक, प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान से ली प्रेरणा, दशहरा पर्व पर लॉन्च की तैयारी – मध्य प्रदेश
बैतूल जिले के एक छात्र ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी अभियान से प्रेरणा लेकर चाइना के टिक टॉक ऐप का बेहतर विकल्प बना दिया है। वी शार्ट्स नाम के इस ऐप को दशहरा पर्व पर लांच करने की तैयारी की जा रही है। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। यूजर्स इसमें चीनी ऐप से भी आसान तरीके से खुद का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। बैतूल की निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले शाहपुर निवासी वेदांश पिता शरद जैन ने अपनी बुआ के बेटे अनुराग पंचोली की मदद से इसे तैयार किया। वेदांश के मुताबिक वी शार्ट्स ऐप में बहुत सारे फीचर हैं | जिनमें मोनेटाइजेशन फीचर, शॉट वीडियो-ऑडियो अपलोड, फीचर कैटेगरी में अपने मूड के अनुसार वीडियो देखे जा सकते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, गूगल, मेलआईडी के माध्यम से भी ऐप पर यूजर्स जा सकते हैं। अनुराग के मुताबिक उन्होंने पूर्व में मुस्कान एक एहसास नाम से ऐप बनाया है। जिसके अब तक 5 लाख फॉलोवर्स हो चुके हैं। स्वदेशी होने के कारण इस ऐप से जो भी आय होगी वह देश में ही रहेगी साथ ही यूजर्स भी अपने अपलोड वीडियो के माध्यम से इससे कमाई कर सकते हैं ।