इंदौर में पकड़े हाईटेक आईपीएल सटोरिया : 18 मोबाइल फोंस को एक साथ जोड़ कर लगा रहे थे सट्टा, टेक्नोलोजी के माध्यम से हो रही थी कलाकारी
बाईट- मनीष खत्री, एसपी एसटीएफ
इन्दौर के एसटीएफ द्वारा आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े 8 लोगों को हिरासत में लिया है | जिनके पास कुल 15 लाख 19 हजार रुपये नगद सहित 40 मोबाईल फोन व कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स बरामद किए है। आईपीएल मैच को लेकर इंदौर शहर में सटोरिए मानो पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं | इसी को लेकर पुलिस व अन्य विभाग भी इन सटोरियों की धरपकड़ में लगी हुई है | इसी कड़ी में एसटीएफ द्वरा मिली सूचना के आधार पर शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर टीम गठित कर कार्रवाई की है | जिसमे निरंजनपुर के वसुंधरा गैलेक्सी आपटमेंट के 508 प्लेट में चल रहे ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई की गई जिसमें चार व्यक्ति बाकायदा सट्टा खिलाते हुए पाए गए जिसमें पुलिस ने जयेश लंके वह उसका छोटा भाई जयंत लंके और उसकी पत्नी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है | तो वही पकड़ाये जयेश लंके से पूछताछ में उषा नगर एक्सटेंशन में भी कार्रवाई की गई जहां से भी पुलिस को सट्टे के मामले में आरोपी गिरफ्तार किये हैं | जिन से नगदी राशि भी बरामद की गई है|वही पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 मोबाइल फोन व एक एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन जिसके माध्यम से सट्टे के व्यपार को संचालित की जाती थी, जब्त की वही 15 लाख 19 हजार रुपये नकद भी जब्त किए है। वही पकड़े गए आरोपियों में कुछ अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेता भी रह चुके है।पूरी कार्यवाही में एसटीएफ द्वारा पकड़ा आरोपी द्वारा कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए हैं | जिनके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था, तो वहीं कहीं ऐसी ऐप है | जिन्हें डाउनलोड कर आईडी पासवर्ड के द्वारा संचालित कर सट्टे में उपयोग लिया गया था पुलिस ने पकड़े आरोपियों से करीबन 3 करोड रुपए का लेखा-जोखा भी बरामद किया है | वही बैंक की पासबुक भी बरामद की गई है।