71 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में चल रहे “ऑपरेशन क्लीन स्वाइप” में 71 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर की गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई की जयपुर शहर की बाहरी सीमा पर एक लग्जरी वाहन में सवार तीन लोग अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे,उसी दौरान गठित टीमों द्वारा संदिग्ध वाहन का पीछा किया गया, जिस पर पीछा करने के काफी समय बाद पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध वाहन को चैक करने पर तीन आरोपी शंकरलाल 23 वर्षीय, शंकरलाल सांसी 38 वर्षीय व रोहित 22 वर्षीय को गिरफ्तार कर 71 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद व वाहन जब्त किया गया है। साथ ही थाना अजीतगढ़ जिला सीकर में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से गहरी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, “ऑपरेशन क्लीन स्वाइप” को आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इसकी शुरुआत 23.10.2019 जयपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध की गई, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 401 प्रकरण दर्ज कर 522 तस्करों व पेडलरो को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 66 महिलाएं भी शामिल है।