मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले ही दमोह विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा कहते थे कांग्रेस के लिए अंगद का पैर हूं, कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी में अंगद का पैर की तरह जमे रहने का दावा करने वाले दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने वोटिंग से 8 दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है | साथ ही कांग्रेस पार्टी को हैरत में डाल दिया है। बता दें कि उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को रविवार सुबह इस्तीफा सौंपा। जिसके 1 घंटे बाद ही, वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। राहुल लोधी पहली बार दमोह सीट से भाजपा के जयंत मलैया को हराकर विधायक बने थे। वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय टंडन ने बताया कि बीते कुछ माह से राहुल लोधी उनसे दूरी बनाने लगे थे, साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों में भी कम समय देते थे। टंडन का कहना है | की कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का केवल एक मात्र कारण है | और वह है,पैसा भाजपा का काम है, रुपए देकर विधायकों को खरीदना और यह काम उनका जारी है, ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है | ताकि उपचुनाव में कांग्रेस की छवि को खराब किया जा सके और भाजपा बढ़त ले सके। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल सिंह लोधी से पहले भी कांग्रेस के 25 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं।