Madhya PradeshNational Newsमध्यप्रदेश अन्य
गुर्जर आंदोलन के अल्टीमेटम पर राज्य सरकार ने शुरू की तैयारी , बैसला के पक्ष व विरोधी नेताओं से की बात चीत
1 नवम्बर से गुर्जरों ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने अफसर एडीजी जोसेफ और आईजी जैदी को वहां भेजा है। अफसरों ने वहां जा कर सरकार की ओर से अपना पक्ष रखा है। अफसरों ने गुर्जर नेताओं से बात करके वापस आए, तो उन्होंने बात को गोपनीय रखी । उन्होंने बात को मीडिया से दूर रखा है। 17 अक्टूबर को अड्डा गांव में होने वाले गुर्जर आंदोलन में कर्नल किरोड़ी बैंसला की मोजुदगी रहेगी। वहीं गुर्जर आरक्षण समिति से जुड़े भुरा भगत ने कहा है | कि जब भी हम अपनी मांग रखते है | तो सरकार कभी मुकदमे लगा कर कभी आंदोलन को दबाकर बात को खत्म कर देती है। इस बार सरकार को मांग पूरी करनी होगी। अगर सरकार मांग पूरी के दे तो आंदोलन की नोबत ही नहीं आयेगी।