हाथी दांत आभूषण मामले में पकड़ाए तस्कर से पूछताछ में मिली जानकारी। एसटीएफ मुख्यालय से टीम बनने के बाद छत्तीसगढ़ में होगी जांच शुरू – इंदौर
इंदौर में हाथी के दांत से बने आभूषण मामले में, सिंगरौली से बुधवार को लाए गए तस्कर विजय गुर्जर से इंदौर एसटीएफ ने पूछताछ की जिसमें अधिकारियों को काफी जानकारी हासिल हुई। पकड़े गए तस्कर की रिमांड पूरी होने के बाद स्पेशल ट्रास्क फोर्स को अहम जानकारियां मिली है। जिसके मुताबिक तस्करी के तार छत्तीसगढ़ तक जोड़े गए हैं | साथ ही हाथी दांत के आभूषण लाना छत्तीसगढ़ से बताया है। जिसमें तीन अन्य लोगों का लिप्त होना सामने आया है। तस्करी के बारे में आरोपी ने सोशल मीडिया का सहारा लेना बताया है | और ग्राहकों से भी इंटरनेट कॉलिंग पर बातचीत होना बताया है। पूछताछ पूरी होने के बाद शनिवार को इंदौर एसटीएफ ने तस्कर को दोबारा सिंगरौली वन विभाग को सौंप दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जहां उस पर तेंदुए की खाल और पेंगुलिंन की तस्करी का प्रकरण भी दर्ज है। आरोपी से मिली पूरी जानकारी एसटीएफ ने मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। वहीं, विभागीय अधिकृत सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद टीम गठित होने के बाद छत्तीसगढ़ में जांच शुरू होगी।