घर वाले राजी नहीं हुए तो लड़की को भगा ले गया बदमाश, घरवालों की शिकायत पर पुलिस गुजरात से पकड़ कर लाई, थाना विजयनगर का मामला
मध्यप्रदेश के इंदौर में नाबालिग युवती को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने छानबीन कर युवक को गुजरात से गिरफ्तार किया है | युवक द्वारा मोबाइल व टीवी सीरियल से सिख कर युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गया था, फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है | मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भले ही दशहरे के पर्व पर रावण का दहन कर दिया गया हो, लेकिन अभी भी उसकी बुराइयां कुछ लोगों में नजर आती है | एक ऐसा ही अपहरण का मामला विजय नगर थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ काम पर आई नाबालिग युवती को हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आकाश नामक युवक अपने साथ अपरहण कर गुजरात के मोरवी ले गया था, युवती के गुम होने के बाद युवती की मां द्वारा थाने पहुंचकर 21 तारीख को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन युवती लगातार नहीं मिल रही थी पुलिस ने टेक्निकल आधार पर बदमाश युवक की तफ्तीश की और उसे ढूंढ निकाली. बताया जा रहा है| कि बदमाश युवक युवती को काफी पसंद करता था, इसी कारण से वह उसे अपने साथ ले गया था, और यह पूरी योजना उसने मोबाइल व टीवी सीरियल के आधार पर ही बनाई थी लेकिन पुलिस ने भी पूरी तरह से घेराबंदी कर नाबालिक युवती को वापस इंदौर ले आई है | और परिजनों को सौंप दिया है |