विजयदशमी के मौके पर इंदौर पुलिस ने किया शस्त्र पूजन, पूजन के बाद अधिकारियों ने की हर्ष फायरिंग
बाईट- हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस दुवारा डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन का कार्यवाही आयोजित किया गया जिसमें सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद शस्त्र पूजन के बाद बन्दूको से हर्ष फायरिंग की गई, इंदौर में दशहरे पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस विभाग द्वारा डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे शास्त्रों के साथ मां कालिका की तस्वीर के सामने अधिकारियों ने हवन पूजन कर शस्त्र पूजन किया गया, तो वही पुलिस बेंड दुवारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति भी दी गई, अधिकारी ने पुलिस के वाहनों की भी पूजा की जिसके बाद हर्ष फायरिंग की गई तो वही अधिकारियों ने मीडिया से चर्चा में पुलिस की तरफ से सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी, इन्दौर डीआईजी शस्त्र पूजन के बाद मीडिया से चर्च में कहा पुलिस के पास आपराधिक मामलों में ही, नही बल्कि पुलिस के चुनोतियाँ से हमेशा सामना करती आई है | आमजन के लिए पुलिस सदैव तत्पर है| वही इन्दौर आईजी और डीआईजी ने जब हर्ष फायर कर बन्दूक उठाई , और हर्ष फायर किए तो एक फायर होने के बाद इन्दौर पुलिस के हथियार जाम हो गए, इस दौरान इन्दौर आईजी और डीआईजी शस्त्र बदल बदल कर फायर करने की कोशिश की लेकिन इन्दौर पुलिस के हथियार अपनी कहानी खुद ही बया कर रहे थे। फिलहाल काफी कोशिश करने के बाद अधिकारीयो ने वहां पर तैनात अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और रवाना हो गए।