सबसे वसूली करने वाले किन्नरों को खुद वसूली का डर : धमकी भरे बेनामी पत्रों से परेशान किन्नर पहुंचे इंदौर पुलिस की शरण में
नंदलालपुरा स्थित किन्नरों को धमकी भरा पत्र मिला, जिसको लेकर किन्नर समाज ने पंढरीनाथ थाने पहुच कर शिकायत दर्ज करवाई अक्सर आपने सुना होगा, कि गुंडों ने मकान के लिए धमकी दी है| या केस वापस लेने के लिए धमकी दी है | पर यह तो मामला ही दूसरा है | यह तो किन्नरों को ही धमकी दे डाली है दरसअल पूरा मामला इन्दोर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा का है | जहाँ नंदलालपुरा क्षेत्र में रहने वाले किन्नरों को अंजान व्यक्ति द्वारा भोपाल से धमकी भरा लेटर भेजा गया था, जिसकी शिकायत किन्नर समाज द्वारा पंढरीनाथ थाने की गई थी, वही आज दूसरा पत्र बिना से फिर किन्नरो को धमकी भरा पत्र मिला जिससे नंदलालपुरा में रहने वाले किन्नर डरे हुए है | वही धमकी भरे लेटर में किन्नरों से पैसों की मांग की गई, और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है | जिसकी शिकायत किन्नर समाज ने पंढरीनाथ थाने में शिकायत की दर्ज कराई गई है | किन्नरो को यह पत्र एक कोरियर के माध्यम से भेजा गया है | पुलिस लेटर भेजने वाले की तलाश कर रही है। पंढरीनाथ थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि, फरियादी किन्नर की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही थी, वही आज दूसरा धमकी भरा पत्र अज्ञात द्वारा फिर से किन्नरों को भेजा गया वही धमकी भरा पत्र भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है वही पंढरीनाथ पुलिस ने किन्नरों का आवेदन लेकर मामला दर्ज कर लिया है| और जांच शुरू कर दी है | संभवतः असली और नकली किन्नरों का विवाद काफी लंबे समय से इन्दौर शहर में चला आ रहा है | जिसको लेकर नकली किन्नरों द्वारा ही, इस तरह का लेटर लिख कर असली किन्नर को धमकाया जा रहा है | जिसको लेकर पुलिस अब पूरे मामले की जांच की बात कह रही है |
बाइट – झुमरी बाई , किन्नर