आबकारी विभाग महू ने पकड़ी अवैध शराब, 70000 की शराब जप्त दो आरोपी गिरफ्तार
विधानसभा निर्वाचन उपचुनाव को दृष्टीगत रखते हुए, अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए. आज कलेक्टर महोदय जिला इंदौर के निर्देशअनुसार व सहायक आयुक्त आबकारी, जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी, के आदेश अनुसार तथा कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी, व सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाह, के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु निरंतर ठोस कार्रवाई की जा रही है |
आज दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को वृत्त महू के सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गिरीश प्रताप सिकरवार व मनीष बर्बे, एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री के सी रोईवाल व मनीष राठौर के द्वारा आज आशापूरा के पास महेश्वर रोड पर अवैध रूप से परिवहन करते हुए, दो पहिया वाहन पर 02 बोरे में 04 पेटी प्लेन व 02 पेटी मसाला इस प्रकार कुल 06 पेटी देसी मदिरा की जप्त कर 01 आरोपी गिरफ्तार किया गया। मोके पर वाहन व मदिरा कब्जे आबकारी कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का प्रकरण पंजीबध्द किया गया। जप्त शुदा मदिरा, व वाहन का बाजार मूल्य 67500 ₹ से अधिक है। प्रकरण को कायम करने में आरक्षक ओम राठौर, आरक्षक सावन सिसोदिया व आरक्षक अजय चंद्रवाल की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।