भाजपा के सिंधिया और कांग्रेस के पायलट दोनों ग्वालियर में आमने सामने,एक दूसरे को कहा बेस्ट ऑफ लक
मध्य प्रदेश में उप चुनाव जोरों पर है। जिसके प्रचार जोरों से हो रहे है। ग्वालियर में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रचार के लिए आए हुए थे। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर से भोपाल के लिए निकल रहे थे। तभी दोनों की मुलाकात एयर पोर्ट पर हो गई। सचिन पायलट मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रचार अभियान के लिए आए हुए है। इस पर सिंधिया ने पायलट से कहा कि उनका स्वागत है। राजघराने में स्वागत करने की परम्परा रही है। इस लिए पायलट का ग्वालियर में स्वागत है। दोनों ने एक दूसरे का हाल चाल पूछा और बेस्ट ऑफ लक बोलकर अपने अपने रास्ते चले गए। बताया जा रहा है | कि सचिन पायलट ने पांच सभा की है | उनमें से एक भी सभा में सिंधिया का नाम तक नहीं लिया है। लेकिन सिंधिया ने यह बात खुद बताई है | कि वह ग्वालियर में सचिन पायलट से मिले और उनका स्वागत किया है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें गद्दार कहा उसके बाद भी पायलट का स्वागत किया है। दोनों की मुलाकात अभी चर्चा का विषय बनी हुई है।