चंदन नगर पुलिस ने गांजा बेचने ले जाते व्यक्ति को मय 2 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा
इंदौर शहर में हो रही अवैध गांजा बिक्री क घटनाओं को लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में बदमाशों पर नकेल कसने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा को आदेशित किया गया
उक्त तारतम्य में थाना चंदन नगर में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फूटिकोठी सार्वजनिक शौचालय के पास के पास एक व्यक्ति लाल रंग की हाफ शर्ट पहने है जो एक हाथ मे थैली लेकर खड़ा है जिसमे गांजा हो सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना चंदन नगर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची । मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति देख घेराबंदी कर उसे पकड़ा । उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते अपना नाम कमल सोनी पिता भंवरलाल सोनी निवासी चंद्रभाग गली जूनी इंदौर का होना बताया । उक्त व्यक्ति से मिली थैली में चेक करते गांजा निकला । उक्त व्यक्ति से गांजा लाने व ले जाने के बारे में पूछते बेचने हेतु लाना बताया । बाद आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मय अवैध के मौके पर विधिवत जब्ती गिरफ्तारी कर थाना लाकर आरोपी को बंद हवालात किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल शर्मा ,उनि हरेंद्र यादव, उनि संदीप पोरवाल, आर दीपेंद्र, आर प्रताप, आर कालू ,आर विक्रम एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।