National News
अजमेर के घर में घुस आया सांप, जब रेस्क्यू करने रेंजर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए क्योंकि सांप बेहद ही दुर्लभ प्रजाति का था
दुर्लभ प्रजाति के गुरुन्थर रेसर स्नेक को किया रेस्क्यू, अजमेर, 28 अक्तूबर। मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक विजय यादव ने बुधवार को अजमेर के पंचशील क्षेत्र से पवन शर्मा के घर से अति दुर्लभ प्रजाति के गुरुन्थर रेसर सांप को रेस्क्यू किया। यादव ने बताया कि, यह सांप दुर्लभ प्रजाति का बहुत ही सुंदर सांप है। ये जीव बहुत शर्मीला लेकिन बहुत तेजी से चलने वाला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई सर्प व वन्यजीवों को रेस्क्यू किया, लेकिन इस प्रजाति के सर्प को केवल दो ही बार रेसक्यू का मौका मिला। उन्होने इस दुर्लभ सांप का रेस्क्यू कर प्रसन्नता जताई, और कहा कि आम जन को प्रकृति के संरक्षण के लिए, इन सरीसृपों को मारने या नुकसान पहुंचाने के बजाय तुरन्त इनके बचाव हेतु प्रयास करने चाहिये।