भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित, इंजीनियरिंग विभागों के SE स्तर के अधिकारियों को भी बुलाया, ट्रैफिक लाईटों के लगने पर विलंब से भड़के कलेक्टर
बाइट – डॉ.विरेन्द्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी, भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज सडक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में ट्राफिक व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये। बैठक जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, एडीएम शहर रिछपाल सिंह बुरडक, जिला परिवहन अधिकारी डॉ.विरेन्द्र सिंह और नगर परिषद् आयुक्त दुर्गा कुमारी,सीओ सीटी भंवर रणजीत सिंह के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में ट्राफिक लाइट शुरू करने, नॉव्हिकल जॉन बनाने और गती सीमा को तय करने पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही 15 नवम्बर को स्मरण दिवस के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया। जिला परिवहन अधिकारी डॉ.विरेन्द्र सिंह ने कहा, कि आज की बैठक में 15 दिवस के भीतर शहर में 5 जगहों पर ट्राफिक लाईट से यातायात संचालन का निर्णय लिया गया है। शहर में सडकों की ऑडिट करने और बाईपास हाईवे पर भी गति सीमा तय करने को लेकर भी चर्चा की गयी। गति सीमा को लेकर जल्द ही, नोटिस निकाला जायेगा। बैठक में सभी विभागों को दिये गये लक्ष्यों को लेकर भी चर्चा की गयी। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा नवम्बर की तीसरे रविवार को विश्व स्मरण दिवस घोषित किया गया है। यह दिवस 15 नवम्बर को आयेगा। जिस पर हमने सडक दुर्घटना में मरने वालो का श्रद्धाजंली देकर सडक दुर्घटना में मदद करने वाले लोगों का भी सम्मान किया जायेगा।