Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

तुलसी सिलावट की भरे मंच से कांग्रेस को चुनौती, बोले किसान विद्वान और मातृशक्ति के साथ धोखा किया है, धर्मपुरी में हुई सभा में नरेंद्र सिंह तोमर और उषा ठाकुर के सामने सिलावट ने ठोंकी ताल

बाईट – तुलसी सिलावट,

मध्यप्रदेश में उपचुनाव अपनी चरम सीमा पर है |  जल्द ही तय हो जाएगा कि, आखिर कार किस की सत्ता मध्यप्रदेश में रहेगी और किस की नही, उसी के चलते दोनों पार्टियों का जनसंपर्क पर तेजी से चल रहा है | दोनों पार्टिया लगातार जनता के बीच अपना मत रख रहे है |  उसी के चलते आज तुलसी सिलावट के समर्थन में नरेंद्र सिंह तोमर भी मैदान में उतर गए है। आज धरमपुरी में आम सभा को संबोधित किया, जिसमें उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, राजेश सोनकार सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। तुलसी सिलावट के समर्थन में उषा ठाकुर ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे संगठन में काम करने का मौका नरेंद्र सिंह तोमर जी ने दिया था, सर्वस्व समर्पण बीजेपी के लिए करते है। में इतनी प्राथर्ना करना चाहती हूं कि, यह धर्म युद्ध है |  और इस युद्ध मे हमे भारत माँ की संतान होने का प्रमाण देना होगा, जलपान बाद में करना, पहले मतदान करना है। हमारा तो जीना राम के साथ है |  और मरना भी साथ है। ये भाजपा ही है |  जिसके कारण सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा कर रही है। 15 महीना आपने देखे है हर लोक कल्याणकारी योजना बन्द कर दी कांग्रेस ने, संबल, लाडली लक्ष्मी योजना बंद कर दी। आपको माँ भारती की कसम  है | आप एक एक मत भाजपा में डालिये। दो लाख का कह के 2 रुपिया नही आपके पास पहुचा, लेकिन बीजेपी की लोक कल्याण कारी अयोजन इन्होंने बन्द कर दी। तुलसी सिलावट ने कहा कि पूरी कांग्रेस को चुनोति देता हूं, किसान, मात्र शक्ति, अतिथी विद्धवान, अतिथि शिक्षक के साथ क़मलनाथ गदारी की है। हमने बीती सरकार से अतिथि विद्धवान और शिक्षक के लिये, ज्योतिरादित्य जी मीले लेकिन उत्तर नकारात्मक मिला, सड़क पर उतरने को कहा तो सिंधिया जी तो सडक पर नही उतरे, पूरी सरकार को उतार दिया, कोई पंच सरपंच का इस्तीफा नही देता है |  इतिहास में 6 कैबिनेट मंत्री ने सिंधिया जिबके नेतृत्व ने इस्तीफा दिया, ये छुनाव मेरे अन्न दाताओं को शिक्षा, पानी ,स्वाथ्य के लिए है |  उन्होंने साँवेर के हर खेत को पानी देने का संकल्प दिया। 185 गाँव के लिए 2400 करोड़ किसान के लिए दिए, ये साँवेर धरमपुरी पंजाब बनने वाली है। 1करोड़ 37 लाख मेट्रिक टन बम्पर फसल को सिर्फ शिवराज ही खरीद सकते थे। फसल बीमा का लाभ दिया। साथ ही कहा कि एक नकली प्रमाण पत्र को बांटने में, मेभी दोषी था। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ने धरमपुरी में आप सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जनता से प्राथर्ना की, ओर आप सभी उनको अपना आशीर्वाद दे, इस अवसर पर निवेदन किया, कि कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी झूट बोलते है। में कमलनाथ को कहना चाहता हु की, कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अंतर होता है। इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाने की बात कही है। राजीव गांधी ने कहा में सरकार में आऊंगा, तो हर गरीब बच्चे को नोकरी दूंगा। क़मलनाथ ने बेरोजगार भत्ता, कर्ज माफी करूँगा | राहुल ने 10 दिन में किसान कर्ज माफी की बात कही, लेकिन नही किया कांग्रेस झूट बोलने वाली पार्टी है। शिवराज ने जनता की सेवाकी है |  मध्यप्रदेश का विकास किया है।  मूख्यमंन्त्री कन्यादान योजना बनाई, मुख्यकुमार की भूमिका निभाई, तीर्थ योजना बनाई, कर्ज दिय्या, गेंहू पर बोनस दिया,
कांग्रेस झूठ की बेसाकियो पर चल कर जनता को गुमराह कर रही है। जो हमने किया वह कांग्रेस ने 2018 के घोषणा पत्र में कहा था, यह छुनाव मध्यप्रदेश की दिशा और दशा बदलने वाला है | राज्य के हित में,  विकास रुक रहा था, इस लिए तुलसी ने इस्तीफा दिया साढ़े तीन साल विधायकी बची थी, चाहते तो विधायकी कर सकते थे, वह मंन्त्री भी थे लेकिन उन्हें पता था कमलनायथ के साथ वह विकास नही कर पाते, थोड़ी सी चूक हो गई शिवराज सीएम नही बने, लेकिन तुलसी के कारण सीएम बने शिवराज, सीएमआने वाले साढ़े तीन साल तक सीएम बने रहै इस लिए छुनाव है।
मध्यप्रदेश के भविष्य को निर्धारित करने वाला छुनाव है। बिजली उत्पादन की बात कही और बोले गांव गांव बिजली मिल रही।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker