निगम की घोर लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा 200 साल पुराना पीपल का पेड़ एक दर्जन गाड़ियों पर गिरा, बाल बाल बचे कई लोग , पेड़ की खराब स्थिति की सूचना खुद निगम आयुक्त को एक माह पहले दी गई थी
बाईट – अशोक,स्थानीय व्यापारी
इंदौर में करीब 200 साल पुराना पेड़ अचानक रोड पर गिर गया । पेड़ गिरने से 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई और दो लोग घायल भी हो गए। इंदौर के छोगालाल उस्ताद मार्ग पर मौजूद करीब 200 वर्ष पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया, ये पेड़ इतना बड़ा था कि, इसकी चपेट में करीब एक दर्जन वाहन आ गए। इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए। चणक पेड़ गिरने से इलाके में अफरा तफरी का महुल बन गया, कई लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। मामले की सूचना मिलते ही, नगर निगम उद्यान विभाग का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंच गया | और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इधर स्थानीय व्यापारियों ने इसे निगम की लापरवाही बताते हुए, जमकर अपनी भड़ास निकाली, लोगों का कहना था की पेड़ लगातार झुक रहा था, कई बार निगम को इसके लिए लिखित में शिकायत भी की गई, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी, जिसके चलते आज ये हादसा हो गया। अच्छा हुआ की जिस समय ये पेड़ गिरा, बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं थी, वरना कई लोगों की जान पर भी बन सकती थी, दरशल इस हादसे में एक बार फिर से निगम की बड़ी लापरवाही खुल के सामने आ गई है।