श्योपुर में शराब ठेका के कर्मचारियों की गुंडागर्दी से आक्रोशित आदिवासी महिलाओं ने किया हंगामा ,शराब ठेके पर लाठी डंडे लेकर उतरी महिलाएं
मध्य प्रदेश के श्योपुर में शराब ठेका हटवाने के लिए आदिवासी महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर सड़क पर आ गई। और हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है | कि श्योपुर के सलापुरा के देशी शराब के ठेके पर एक व्यक्ति को वहां से शराब नहीं खरीदने पर शराब ठेके के कर्मचारियों ने उससे मार पीट कर दी। इससे आदिवासी महिलाएं गुस्से में आ गई, और लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर आई। और आकर हंगामा कर दिया। महिलाओं ने सलापुरा हाईवे पर चक्काजाम लगा दिया। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस ने जाम हटाने को कहा पर महिलाओं ने नहीं माना। आदिवासी महिलाओं ने 7,8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। उसके बाद भी महिलाओं का गुस्सा कम नहीं हुआ। करीब 3 घंटे बाद प्रशासन ने तीन दिन में शराब ठेका हटाने की बात का आश्वासन दिया। इस बात को महिलाओं ने मान लिया और जाम हटा दिया। लेकिन अगर तीन दिन में दुकान नहीं हटी तो फिर से आंदोलन होगा।