Madhya Pradeshइंदौर
जिसने टेस्ट ही नहीं कराया उसकी रिपोर्ट नेगेटिव ! इंदौर में कोरोना टेस्ट के नाम पर क्या हो रहा है बड़ा घपला ?
इंदौर में कोरोना मरीजो की लगातार घटती संख्या ? का कारण निगेटिव रिपोर्ट बनाने में स्वस्थ विभाग इतना जागरूक है | कि जिसने जाँच ही नही करवाई उसके मोबाइल पर भी आपकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है | ऐसे मैसेज आ रहे है, मामला पालदा निवाशी रितेश सोनी का है। जिन्होंने कभी कोरोना जाँच नही करवाई बावजूद इसके उनके मोबाइल पर स्वास्थ्य विभाग मैसेज भेज रहा है | आपकी कोविद रिपोर्ट निगेटिव है।Your Covid TEST REPORT is NEGATIVE – RITESH SAINII – SAMPLE ID : 2341000415747 — RESULT DT :28/Oct/2020