डीआईजी ऑफिस पर प्रदर्शन करना पड़ा भारी : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सांवेर प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू समेत कई कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज, धारा 188 में लपेटा
बाईट – संजय शुक्ला , थाना प्रभारी
इन्दौर में 2 दिन पूर्व कांग्रेसीयो द्वारा डीआईजी ऑफिस का घेराव करना कांग्रेस पर ही | भारी पड़ गया, जिसके बाद आज छोटी ग्वालटोली थाने पर जीतू पटवारी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू दो विधायको व अन्य 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने 188 आईपीसी , 269 आईपीसी , 52 आपदा प्रबंधन की धारा में एफआईआर दर्ज की है। दरसअल पूरा मामला इन्दौर के डीआइजी ऑफिस का है | जहाँ 2 दिन पूर्व डीआईजी ऑफिस का घेराव करने बड़ी संख्या में कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतु पटवारी, विधायक संजय शुक्ल, विधायक विशाल पटेल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव व दोसौ से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे थे | वही कांग्रेस का आरोप है कि, सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में लगातार पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रही है | वहीं लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर दर्ज की जा रही है | जिसके बाद कांग्रेस में काफी रोष है | वही कांग्रेसियों पर हो रहै झूठे मुकदमे दर्ज का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी डीआईजी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे, जहां अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की हॉट टॉक भी हुई थी |
फिलहाल पुलिस ने उस समय कांग्रेस जनों को आश्वासन देकर लौटा दिया था | अब पुलिस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू पूर्व मंत्री जीतू पटवारी वह विधायक संजय शुक्ला सहित तीन विधायको की छोटी ग्वाल टोली पुलिसने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है | इसके साथ 200 अन्य लोगों को भी सह आरोपी बनाया गया है |