मुकुल वासनिक इंदौर में, भाजपा के 28 में से 28 सीट के सपने को बताया मुंगेरीलाल का
बाइट मुकुल वासनिक
प्रदेश प्रभारी कांग्रेस
इंदौर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, ने उपचुनाव में बीजेपी के 28 सीटें जीतने के दावे पर कहा कि, बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है | मध्यप्रदेश मे लोकतंत्र की रक्षा के लिए, लड़ाई लड़ी जा रही है | यहां का मतदाता मानता है कि, जो जनादेश उन्होने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दिया था | लेकिन कुछ लोग व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा के चलते बहुत परेशान थे | उन्होने न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि जनता से गद्दारी की है | उनके जनादेश का अपमान किया है | इसी का परिणाम 10 नंवबर को दिखाई देगा, कांग्रेस पार्टी 28 की 28 सीटें जीतने जा रही है, वहीं कमलनाथ को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करने के चुनाव आयोग के फैसले पर मुकुल वासनिक ने कहा कि, ये फैसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है | लेकिन मै ये कहूंगा कि कमलनाथ की आवाज अब तो और दूर दूर तक पहुंचेगी, और भी असरदार तरीके से पहुंचेगी, लोगों के दिलो ओ दिमाग तक पहुंचेगी और उसका असर 10 नवंबर को दिखाई देगा