आजाद नगर में दो गुटों की लड़ाई में घायल में से युवक की मौत, दूसरे गुट का थाने पर प्रदर्शन
बाईट- हरि सिंह, एसआई आजाद नगर थाना
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था | तो वही विवाद इतना बढ़ गया एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार हमला कर, इकराम नामक युवक को काफी गंभीर रूप से घायल कर दिया था | जिसके इलाज के दौरान एमवाई में मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है | इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित पालदा क्षेत्र में रहने वाले इकराम नामक युवक पर बदमाशों ने तीन इमली चोरहे पर दो दिन पहले धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था | तो वहीं इकराम के साथ एक अन्य साथी भी बीज बचाओ मैं घायल हो गया था | इकराम को गंभीर हालत में एम वाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान इकराम की मौत हो गई, म्रतक इकराम आजाद नगर थाना क्षेत्र के अंसारी बाग का रहने वाला है | और ट्रांसपोर्ट की दुकान में मजदूरी का काम करता था, फिलहाल पुलिस ने पूरे ही मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है |