ऑनलाइन नोट्स बनाने के नाम पहले दोस्ती की, फिर चैट और फ़ोटो वायरल करने के नाम पर साथी युवती को ब्लैकमेल कर मांगने लगा 50,000, युवती की शिकायत पर इंदौर पुलिस की वी केयर फॉर यू ने किया गिरफ्तार
बाईट- उमाकांत चौधरी, डीएसपी इंदौर
इंदौर मैं वी केयर फॉर यू द्वारा युवती की शिकायत पर एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है | जो कि कोचिंग में दोस्ती करने के बाद व्हाट्सएप पर पढ़ाई को लेकर नोटस बनाने की बात पर चैटिंग करने लगा और चैटिंग करते युवती से दोस्ती कर ली जिसके बाद युवक अकाश द्वारा बकायदा युवती के कुछ फोटो भी व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान ले लिए और उन्हे युवती के परिवारजनों को भेजने का प्रभाव दिखाने लगा | और युवती से पैसों की डिमांड भी करने लगा जिस में सबसे पहले युवती से ₹50000 की मांग की वहीं, युवती द्वारा भी शिकायत में बताया गया है | कि युवक आकाश को करीबन ₹30000 व दे चुकी है | विको फोर यू को मिली शिकायत में युवती ने चैटिंग से संबंधित कई साक्ष्य दिए हैं | जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी बनाए गए आकाश को गिरफ्तार कर लिया है | और कार्यवाही की गई है ।