Madhya Pradeshइंदौर
कमलनाथ ने चुनाव प्रचार बन्द होने से पहले भाजपा पर साधा निशाना, मैने शिवराज को कभी नालायक नहीं कहा
मध्य प्रदेश में 3 नवम्बर को उप चुनाव होने हैं। जिसे लेकर कल शाम 6 बजे से प्रचार बन्द हो गए। प्रचार बन्द होने से पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, कि ऐसी गद्दार और बिकाऊ पार्टी पहली बार देखी है। उन्होंने कहा कि मै अब ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा। जनता खुद जानती है। उसे क्या करना है। और उन्होंने कहा है कि हमने 11 महीने में 22 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया । अगर सरकार रहती तो सभी किसानों का कर्ज माफ होता। कमलनाथ का कहना है | कि मेने कभी शिवराज को नालायक नहीं कहा है। कभी किसी का अपमान नहीं किया । जबकि शिवराज सिंह ने मुझे पापी कहा था। मेने किसानों का कर्ज माफ करके पाप कर दिया है। इस लिए, इस बार जनता खुद तय करेगी कि सरकार किसी होनी चाहिए।