धार पीजी कॉलेज में फर्जीवाड़े से चल रहे प्रवेश को लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने दिया प्राचार्य को ज्ञापन
धार पीजी कॉलेज में फर्जीवाड़े से चल रहे प्रवेश को लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया है | ज्ञापन में बताया गया है कि .30 अक्टूबर 2020. को धार पीजी कॉलेज के सामने रंजना फोटो कॉपी साइबर वाले ने प्रत्येक विद्यार्थियों से ₹6000, लेकर प्रवेश दिला रहा था 2 विद्यार्थियों के पास ₹6000 कई दिनों से फॉर्म रख लिए थे, लेकिन विद्यार्थी का एडमिशन नहीं होने के कारण विद्यार्थी और रंजना फोटोकॉपी फाइबर वाले के आपस में बहस चली उसमें 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को दैनिक भास्कर की खबर के माध्यम से आदिवासी छात्र संगठन को पता चलता है | कि आदिवासी छात्र संगठन ने इसको संज्ञान में लिया और प्राचार्य को ज्ञापन देकर धार पीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर पूरा प्रवेश डाटा आदिवासी छात्र संगठन ने मांगा है | 3 दिसंबर को पूरी तरह से प्रवेश के सभी विभागों से प्रवेश डाटा उपलब्ध करवाने की मांग की है | और रंजना फोटोकॉपी फाइबर वाले के विरोध में 5 तारीख को धार पीजी कॉलेज से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय जाएगा, आदिवासी छात्र संगठन एवं उस पर कार्रवाई करवाई जाएगी यही मांग है | आदिवासी छात्र संगठन की ज्ञापन के दौरान आदि छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकामसिंह अलावा आदिवासी छात्र संगठन के धार जिला अध्यक्ष महेश डामोर, जिला उपाध्यक्ष राकेश, अखाड़िया कॉलेज सचिव अजय चौहान, कॉलेज इकाई अध्यक्ष मडिया बघेल कॉलेज मीडिया प्रभारी सुनील रावत, अनिल रावत, विजय बामनिया बबलू चौहान सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |