भाजपा डबरा विधान सभा सीट की प्रत्याशी इमरती देवी ने वोट डालने से पहले किए हनुमान मन्दिर के दर्शन
पूरे मध्य प्रदेश में आज उप चुनाव का काफी जोश दिख रहा है। लोग सुबह से ही वोट डाल रहे है। ग्वालियर की डबरा की प्रत्याशी इमरती देवी वोट डालने से पहले उन्होंने रास्ते में हनुमान मन्दिर के दर्शन किए। उसके बाद वह वोट डालने पहुंची। उन्हें इस बार लगता है कि वह 80 हजार वोटों से उनकी जीत होगी । जब वह वोट डालने पहुंची तो वहां मशीन खराब मिली। इस बात पर काफी हंगामा हुआ। इसके साथ वहां एक महिला बिना पहचान पत्र के वोट डालने आ गई। इस बात पर उस महिला को वोट नहीं डालने दिया जा रहा था। तो इमरती देवी गुस्सा हो गई, और अधिकारियों से बहस बाजी भी हो गई। इस बात को लेकर काफी हंगामा हो गया। अधिकारियों का कहना है कि, बिना पहचान पत्र के वोट नहीं डाल सकते है। इस बात पर और मशीन खराब होने वाली बात को लेकर इमरती देवी और अधिकारियों से काफी देर तक बहस बाजी हुई। पोलिग बूथ पर करीब डेढ़ घंटा बहस बाजी के बाद मशीन सही हुई और मतदान फिर से शुरू हो गया।