Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के जू को रालामंडल में शिफ्ट करने की तैयारी,वन मंत्री आज बनाएंगे आगे की योजना
इंदौर के चिड़ियाघर को चार साल पहले लिखी गई चिट्ठी के आधार पर रालामंडल में शिफ्ट करने की बात की गई है। चिड़िया घर को लेकर वन मंत्री और अफसरों ने बैठक की है। और आज मिलकर आगे की योजना बनायेगे। सितम्बर 2016 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चिड़िया घरों के विकास को लेकर बैठक की थी । उस बैठक में डी एफ ओ वीके वर्मा की चिठ्ठी मिली। उसमे लिखा था कि चिड़िया घर में जानवर की संख्या बढ़ रही है। इस लिए चिड़िया घर को शहर से बाहर रालामंडल में शिफ्ट करें। ऐसा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है। लेकिन इस चिठ्ठी का विरोध हुआ फिर इसे खारिज कर दिया गया था। लेकिन उसी चिठ्ठी के आधार पर अब वन मंत्री और अधिकारी ने मिलकर बैठक की।और चिड़िया घर को शिफ्ट करने की बात कही गई है। इस बात को लेकर आज आगे कि योजना बनायेगे। उसके बाद चिड़िया घर को रालामंडल में शिफ्ट करेगें।