कचरा बीनने के बहाने रेकी करती फिर ऑटोवाले की मदद से चोरी, इंदौर के रावजी बाज़ार में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाली दो महिला चोर और दो ऑटोवाले अरेस्ट
बाईट। दिसेश अग्रवाल सीएसपी
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बैराठी कॉलोनी में एक चोरी की बड़ी घटना सामने आई थी | जा पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो महिला चोर सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है | जिसमें एक ऑटो चालक शामिल है | जहां पुलिस ने चारों आरोपियों से चोरी का माल भी जब्त किया है | फिकहल में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है | इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | जिसमें 2 महिला आरोपी भी शामिल है | या महिला आरोपी कचरा बीनने के बहाने घरों की रेकी करती थी | और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाती थी | पुलिस को सूचना मिली थी, इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूल किया | आरोपी ऑटो से घटना स्थल पर पहुंचते थे | और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे | पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |