देवली (टोंक). जिले के देवली थाना क्षेत्र के बीसलपुर बांध के मत्स्य लैंडिंग सेंटर के समीप बीती रात लूट की नीयत से एक अधेड़ महिला का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक महिला लाडा देवी माली काफी वर्षों से अकेली ही रहती थी। बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर लूट की नीयत से महिला का गला दबाकर निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारा महिला के शव को कंधे पर उठाकर दूर जंगल में ले जाने का प्रयास कर रहा था, ताकि वह सुनसान इलाके में महिला के जेवर लूट सके। इसी समय उसके पड़ोसी ने महिला के शव को ले जाते हुए देख लिया। जिस पर पड़ोसी चिल्लाया तो वह करीब 70 मीटर दूर शव को पटक कर फरार हो गया। शुक्रवार को टोंक से आई है | एफएसएल टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए। जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट हैं।