इंदौर की एक बड़ी सोसायटी का बड़ा घोटाला, एफडी के नाम पर करोड़ों की ठगी की संभावना, एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज किया
बाईट- विजय सिंह सिसोदिया एमआइजी थाना प्रभारी
इंदौर में लगातार सोसायटी ओंके माध्यम से घोटाले सामने आ रहे हैं | ऐसा ही मामला एमआईजी थाने पर संजीवनी सोसायटी के घोटाले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए, सोसायटी के अध्यक्ष सहित प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है | और उनसे पूछताछ में जुटी हुई है | इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित सहकारिता के नाम से संजीवनी सोसाइटी को अध्यक्ष पद पर रहकर जगदीश तेली नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था | और इसी संजीवनी सोसाइटी का प्रबंधन नेपाल सिंह राठौर देख रहे थे | इन्हीं के द्वारा एजेंटों के माध्यम से आम जनता के बीच में जाकर उन्हें पेशेवर रुपए का लालच देकर अधिक रकम करने के लालच में करीबन कई लोगों ने इसमें अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई, को संजीवनी सोसाइटी में एफडी के रूप में जमा करा दी थी | जिसको लेकर पिछले दिनों एक बड़ा घोटाला होते हुए, देखकर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा एमआईजी थाने पर संजीवनी सोसाइटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया | जिसमें करीबन 3940 एफडी सामने आए, जिनमें से 2940 एफडी में घोटाले की बात कही जा रही है | फिलहाल पुलिस ने दोनों ही अध्यक्ष व प्रबंध को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है | और पकड़ाए दोनों ही व्यक्तियों से पूछताछ में जुटी हुई है |