अक्षय कुमार ने की पहल शुरू, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा अब बारी हमारी है, माथे पर लाल बिंदी लगाकर दर्शाया सहयोग
लक्ष्मी फिल्म का प्रमोशन कर रहे | अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने थर्ड जेंडर को समाज में सम्मान और बराबरी का दर्जा दिलाने को लेकर एक पहल शुरू की है। अब बारी हमारी है। 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही, लक्ष्मी फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। जिसको लेकर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर थर्ड जेंडर के सपोर्ट में पहल शुरू की है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है | कि नजरिया बदलने के लिए टीका लगाने की अब हमारी बारी है | के साथ लाल बिंदी माथे पर लगाए हुए हैं | जिसमें क्यारा आडवाणी ने भी माथे पर बिंदी लगाए, उनका साथ दिया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा-नजर से बचाने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए। नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। अब जेंडर स्टीरियो टाइप तोड़ने की बात है। एक लाल बिंदी के साथ थर्ड जेंडर को अपना सपोर्ट दीजिए। जो प्यार और समानता का प्रतीक है।