निवाड़ी में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने में लगी एसपी वाहिनी सिंह ने सड़क पर ही खोला करवा चोथ का व्रत
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के प्रथ्वी पुर के गांव में 4 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए बचाव दल और प्रशासन जुटे हुए है। वहीं निवाड़ी जिले की एस पी वाहिनी सिंह सब कुछ छोड़ कर बच्चे को बचाने में लगी हुई है। बुधवार को करवा चोथ थी। उसके रहते उन्होंने व्रत भी रखा। पर अपनी ड्यूटी पूरी तरह से निभाई। एस पी वाहिनी सिंह के पति जो की भोपाल में आई पी एस है | आई पी एस नागेन्द्र सिंह ने उनका व्रत वहीं जाकर सड़क पर ही खुलवाया। इस बात से वह भावुक हो गए, और उन्होंने फेसबुक पर अपनी पत्नी के लिए पोस्ट लिखा । उन्होंने अपनी पत्नी के काम और लगन की सराहना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट करके उनकी तारीफ की है। इसके साथ ही बचाव कार्य अभी जारी है। बच्चे को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सभी लोग मिलकर बच्चे को बचाने में लगे हुए है।