ग़रीब बच्चों को डेकोरेटिव दिये बनाना सीखा रही रही इंदौर पुलिस ताकि इस दीवाली इन बच्चों के भी घर हों रौशन
गरीब बच्चों को सामाजिक मुख्यधारा में जोड़ने हेतु इंदौर पुलिस द्वारा थाना छत्रीपुरा में संचालित संजीवनी बाल मित्र केंद्र पर गरीब बच्चों को रोजगारोन्मुखी उम्दा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें सामाजिक एक्टिविस्ट श्रीमती हेमलता कुमार जी (कलांजलि) व उनकी टीम द्वारा बाल मित्र केंद्र संजीवनी पर गरीब बच्चों को दीपावली के दीयों को विविध रंगो से साज सज्जा कर साधारण दीयों को अच्छे दामों पर बेचने तथा घरों को सजाने हेतु, एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगामी दीपोत्सव में काम आने वाले दीपको की श्रंखला बनाकर मासूम नन्हे चितेरो ने, सामान्य दियों को मनमोहक बना दिया। उक्त कार्यशाला का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री अजीत सिंह चौहान भी उपस्थित हुए, एवं बाल मित्र केंद्र की गतिविधियों की जानकारी ली | श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने बच्चों के द्वारा सजाए गए, दीपक के रंगों को देखकर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों के अंदर छुपी इस प्रतिभा की सराहना करते हुए, बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होनें बताया कि बाल मित्र केंद्र पर बच्चों द्वारा तैयार रंग-बिरंगे, सुसज्जित दीया को बच्चों द्वारा विक्रय किया जाएगा। विक्रय से प्राप्त धनराशि उन बच्चों को बांट दी जाएगी ताकि बच्चे दिवाली हर्षोल्लास से मना सकें ! इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल ने कहा कि, इस प्रकार के रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जाएगा | जिससे बच्चे हर दिन नया सीखे एवं पढ़ाई के साथ अपनी कॉपी किताब की जरूरतों को पूरा करने के लिए धनराशि भी जुटा सके। कार्यक्रम का संयोजन केंद्र संचालक श्री संजय राठौर, रोटरी क्लब के पदाधिकारी श्री एनके उपाध्याय, श्री नरेश कासलीवाल जी ने किया !
इस अवसर पर प्रशिक्षक सुश्री पूजा सूर्यवंशी, श्रीमती सरला मान धनिया, संध्या जी, ख्यातनाम गायक डॉक्टर श्री नरेंद्र कुमार जी एवं समाज के गणमान्य नागरिक एवं थाना छत्रीपुरा के उप निरीक्षक श्री नरेंद्र आमकरें, सहायक उपनिरीक्षक हरिद्वार गुर्जर भोज इस सुंदर कार्यक्रम के साक्षी बने।
कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्वल्पाहार व सेनीटाइजर भी दिया गया |